Sunday, 11 March 2018

Post-137


408
समय 10 मिनिट

*******

चिन्‍ह के स्‍वयत्‍यधारी द्वारा प्रमाणित माल या सेवाओं के संबंध में प्रमाणीकरण व्‍यापार चिन्‍ह का उपयोग यदि उस माल या उन सेवाओं कें बारे में या किसी प्रपुंज के बारे में जिसके वे भाग है, स्‍वयत्‍यधारी या सुसंगत विनियमों कें अधीन उनके प्राधिकार के अनुसार किसी अन्‍य के चिन्‍ह लगाया है और तत्‍पश्‍चात उसे ना हटाया है और ना मिटाया है या स्‍वयत्‍यधारी ने किसी भी समय अभियत्‍यता या विवक्षित रूप से चिन्‍ह के उपयोग की सहमति दी है,


         प्रमाणीकरण व्‍यापार चिन्‍ह का उस माल या उन सेवाओं के संबंध में उपयोग, जो अन्‍य माल के जिनके सबंध में चिन्‍ह का यथापूर्वोक्‍त दिए गए अधिकार के अतिलंघन के बिना उपयोग किया गया है, या तत्‍समय उस प्रकार योग किया जा सकता है, भागरूप बनाने के लिए या उपसाधन बनाने के लिए अनुकूलित है, यदि चिन्‍ह का उपयोग वह उपदर्शित करने के लिए युक्तियुक्‍त्‍ रूप से आवश्‍यक है कि माल या सेवाएं इस प्रकार अनुकूलित है और चिन्‍ह के उपयोग का ना तो यह आशय है और ना यह प्रभाव ही है कि इस तथ्‍य से भिन्‍यता कुछ उपदर्शित किया जाए कि माल या सेवाएं स्‍वयत्‍यधारी द्वारा प्रमाणित है।


         उपधारा 1 का खण्‍ड ख ऐसे उपयोग के मामले में, जो किसी प्रमाणीकरण व्‍यापार चिन्‍ह के किसी माल या सेवाओं को लागू करता है, इस बात के होते हुए भी कि वे ऐसे माल या सेवाएं है, जो उस खण्‍ड में उल्लिखित है, उस दशा में लागू नहीं होगा यदि ऐसा लागू किया जाना उस खण्‍ड में विनिर्दिष्‍ट विनियमों में प्रतिकूल है।


         जहां प्रमाणीकरण व्‍यापार चिन्‍ह इस अधिनियम के अधीन रजिस्‍ट्रीकृत दो या अधिक व्‍यापार चिन्‍हों में से एक है जो एक-दूसरे के तदरूप या निकतत: सादृश है, वहां रजिस्‍ट्रीकरण द्वारा प्रदत्‍त व्‍यापार चिन्‍ह के उपयोग के अधिकार के प्रयोग में उन व्‍यापर चिन्‍हों में से किसी का उपयोग उन व्‍यपार चिन्‍हों में  से किसी अन्‍य के उपयोग के लिए उस प्रकार प्रदत्‍त अधिकार का अतिलंघन नहीं समझा जायेगा।


         इस प्रकार धारा 76 उन परिस्थितियों का उल्‍लेख करती है जिनके करने से प्रमाणीकरण व्‍यापार चिन्‍ह का अतिलंघन होता है। यह परिस्थितियां निम्‍न‍ि‍लखित है। सशर्त रजिस्‍ट्रेशन की दशा में व्‍यापार चिन्‍ह का उपयोग इस ढंग से करना जिस पर रजिस्‍ट्रेशन का विस्‍तार नहीं है – प्रमाणीकरण व्‍यापार चिनह के उपयोग के अधिकार का वहां अतिलंघन नहीं होता है जहां -
प्रमाणीकरण चिन्‍ह रजिस्‍टर में दर्ज शर्तो या परिसीमाओं कें अधीन रजिस्‍टर्ड है और प्रमाणीकरण चिन्‍ह का उपयोग निम्‍नलिखित के संबंध में किसी ऐसे ढंग से किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

70 WPM

चेयरमेन साहब मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि हम लोग देख रहे है कि गरीबी सबके लिए नहीं है कुछ लोग तो देश में इस तरह से पनप रहे है‍ कि उनकी संपत...