कुल शब्द 391
समय 9 मिनिट 45 सेकेंड
हर कोई धन चाहता है, लेकिन कुछ ही लोगों को वास्तव में पता है कि
इसे पाने के लिए क्या करने की जरूरत है। अमीर बनना भाग्य, कौशल, और धीरज का एक
संयोजन है। अमीर बनना आसान नहीं है। लेकिन निरंतर प्रयास करने से और सही जानकारी
के साथ, यह निश्चित रूप से संभव है। ऐसे ढेर सारे छोटे छोटे उपाय है जो आपको बढ़े
परिणाम दे सकते है। अमीर बनने के लिए सबसे पहले आपको आपके काम करने के तरीको को
बदलना पढेगा क्योकि जो आप अभी तक करते आए है वही आगे भी करते रहेगे। उन सब पुराने
तरीको से आपको वही मिलेगा जो आपको अभी तक मिला है। इसलिए आपको नए उपायों को अपनाना
पढ़ेगा। आपको यह बात समझनी पढ़ेगी कि भले ही हम सब के हालात एक जैसे ना हो लेकिन हम
सब के पास 24 घंटे बराबर है। चाहे वो अमिताब वच्चन हो या अनिल अंबानी हो, सभी के
पास समान समय होता है और यही चौबीस घंटे तय करते है कि आप किस ओर बढेगे। यदि हम इस
समय का अच्छे से उपयोग करे तो हम अपने लक्ष्य को हासिल अवश्य कर सकते है। यह
एक बहुत कई फैसले लिए गए ताकि काले धन पर
अंकुश लगाया जा सके। दरअसल कई लोग जाली नकदी को भारत के खिलाफ आंतवबादी गतिविधियों
में स्तेमाल कर रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप नोटो को खत्म करने का निर्णय लिया
गया था। अतीत में, भाजपा ने नोटबंदी का जोरदार विरोध किया था।
भाजपा विवक्ता
मीनाक्षी लेखी ने यह भी कहा कि वह लोग जो अनपढ़ है और बैंकिंग सुविधाओं का लाभ
नहीं उठा सकते ऐसे लोगों के लिए इस तरह के उपाय फलदायी नहीं होगे। मुख्य रूप से
कुछ समय के अंतराल में स्वयं जनता 2000 के नोट को चलन से बाहर कर देगी। क्योंकि
कम दाम की वस्तु खरीदते समय कोई भी दुकानदार आपसे 2000 के नोट नहीं लेगा इसके
चलते कालेधन मे बढोत्तरी ही होगी। सरकार को इस विषय पर शुरू से ही सचेत रहने की
आवश्यकता है। इस नोटबंदी का असर कुछ ऐसा देखा गया कि अनेक बाजारों में दुकानों को
छापे के डर की बजह से बंद की दिया गया। हवाला करने वाले भी इधर उधर फिरने लगे और
सोचने लगे कि इस तरह की भारी नगदी के साथ क्या करना चाहिए। माना जा रहा है कि
रियल स्टेट आदि के दाम कम हो
No comments:
Post a Comment