Sunday, 4 February 2018

45 WPM Hindi Dictation for High Court, SSC, CRPF, Railway, LDC Exam Post-282

 total words 451

आवेदन संक्षेप में इस प्रकार है कि आवेदक माधव पटना दिनांक 10/11/2006 को अनावेदक क्रमांक 3 की मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 7777 पर पीछे बैठकर सिविल लाईन रोड से विश्‍वविद्यालय सागर जा रहा था तभी सामने से अनावेदक क्रमांक 1 द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर अनावेदक क्रमांक 3 की मोटर  साईकिल में टक्‍कर मार दी जिससे मोटर साईकिल पर पीछे बैठे आवेदक को गंभीर चोटे आई व पैर मे फैक्‍चर हो गया आवेदिका को इलाज हेतु अस्‍पताल में भर्ती किया गया।
         आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीबाल ने नरेन्‍द्रमोदी के बाद ब कांगेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को चिट्टी लिखी है। केजरीबाल ने इस पत्र में भ्रष्‍टाचार को मुद्दा बनाते हुए मुकेश अंबानी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। पत्र के जरिए केजरीबाल  ने राहुल से सीधे सीधे सवाल पूछा है कि क्‍या सरकार यूपीए चला रही है या फिर मुकेश अंबानी। अपने  सवालों के जबाव जनता को देने को कहा है।
         दोस्‍तों हर रात के बाद सुबह होती है जिदंगी हसाती भी है रूलाती भी है, जो हर हाल में आगे बढ़ने की चाहत रखते है जिंदगी उसी के आगे सर झुकाती है हम जो भी कार्य करना चाहते  है उसकी शुरूआत करे, आने वाली बाधाओं को सोचकर बैठ ना जाए। कई लोग सफल तो होना चाहते है किंतु थोड़ी सी असफलता से परेशान हो जाते है और कहने लगते है कि हम तो यह नहीं कर सकते।

         आवेदिका के कथनों का समर्थन सुकुन से होता है जो कि घटना दिनांक को आवेदिका राजकुमारी के साथ कृषि मजदूरी कार्य कर रही थी। इस साक्षी के साक्ष्‍य अनुसार घटना दिनांक को कार्य समाप्‍त होने पर वह सड़क के किनारे खड़ी होकर बस का इंतजार कर रही थी तभी एक टेक्‍टर ट्राली इस पर सोयाबीन के बारे लदे हुए थे एवं टेक्‍टर में आवेदिका भी बैठी थी अनावेदक टेक्‍टर को लापरवाही पूर्वक चलाकर जीप को टक्‍कर मार दी। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हर कोई सबसे आगे जाना चाहतो है यह कहना अतिशयोक्ति ना होगी कि हर कोई जीतना चाहता है जीत का जजबा किसी भी क्षेत्र के विकास का सूचक है। परंतु इस बात पर गौर करना ज्‍यादा जरूरी है कि हमने सफलता की रेस में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी से कितनी कोशिश की। जिंदगी की प्रत्‍येक रेस में कभी किसी को जय मिलती है तो कभी किसी को पराजय का सामना करना पड़ता है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीबाल ने नरेन्‍द्र मोदी के बाद अब कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है केजरीबाल ने इस पत्र में भ्रष्‍टाचार को मुद्दा बनाते हुए मुकेश अंबानी और कांग्रेस पर निशाना साधा है पत्र के जरिए केजरीबाल ने राहुल से सीधे सीधे

No comments:

Post a Comment

70 WPM

चेयरमेन साहब मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि हम लोग देख रहे है कि गरीबी सबके लिए नहीं है कुछ लोग तो देश में इस तरह से पनप रहे है‍ कि उनकी संपत...