Friday, 2 February 2018

50 WPM Hindi Dictation for MP High Court, SSC, CRPF, Railways, LDC Exam part 263 हिंदी डिक्टेशन 50 WPM

पार्ट 263

कुल शब्‍द 501

50 WPM Hindi Dictation for MP High Court, SSC, CRPF, Railways, LDC Exam part 263 हिंदी डिक्टेशन 50 WPM

प्रभारी द्वारा मौके का पंचनामा बनाया गया। साक्षियों के  कथन लेखबद्ध किए गए। अभियुक्‍त को गिरफतार किया गया और समस्‍त कार्यवाही उपरांत वन विभाग द्वारा परिवाद पत्र न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया। विद्यवान अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा प्रकरण में अभियुक्‍त के विरूद्ध धारा 51 वन्‍य प्राणी सरक्षण अधिनियम कें आरोप विरचित कर पश्‍चात पश्‍चात धारा 51 वन्‍य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत अपीलार्थी 6-6 माह के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपए के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया। बहुत से लोग इस बात का रोना रोते रहते है कि उनका भाग्‍य ही खराब है। नसीब नहीं साथ दे रहा है इसलिए किसी काम में सफलता नहीं मिलती है। जबकि सच तो यह है कि भाग्‍य तो कर्म के अधीन है। हाथ की लकीरो में  अपने भाग्‍य की लकीरों में घूमने की वजाय अगर हम हाथों को कर्म करने के लिए प्रेरित करे तो भाग्‍य रेखा खुद ही मजबूत हो जायेगी और हम वह पा सकेगे जिसकी हम चाह रखते है।
         यह अपील इस आधार पर प्रस्‍तुत की गई है कि  विद्यवान अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा पारित आलोच्‍य आदेश विधि एवं तथ्‍यों के विपरीत है। विद्यवान अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा प्रकरण में प्रस्‍तुत अभियोजन साक्ष्‍य का सूक्ष्‍म विश्‍लेषण नहीं किया है। स्‍वतंत्र साक्षियों द्वारा घटना की समर्थन नहीं किया गया है। अभियोजन द्वारा प्रस्‍तुत साक्ष्‍य विरोधाभाषी है। अत: अपील स्‍वीकार कर आलोच्‍य निर्णय अपास्‍थ किया जाकर अपीलार्थी को दोषमुक्‍त किए जाने की प्रार्थना की गई। न्‍यायालय द्वारा दोष मुक्ति की पुष्टि की जाती है।
         राजनीति में कोई किसी का दोस्‍त या दुश्‍मन नहीं होता, वह सिर्फ रिसासत पाने के लिए सियासत करता है। यह बात पूरी तरह से राम विलास पासवान पर सटीक बैठती है। फिलहाल देश की वर्तमान राजनीति तो इसी ओर इशारा कर रही है यह राजनीतिक घटनाक्रम बिहार से जुड़ा है जहां से राम विलास पासवान और बीजेपी के गठबंधन की खबर आ रही है, वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल के एक बड़ी टूट की खबर मिल रही है।
         जीवन का एक दूसरा साहित्‍य है गीता। गीता महाभारत का एक छोटा‍ सा‍ हिस्‍सा है जिस दिन 18 दिन का युद्ध आरंभ होने वाला था उस दिन अर्जुन थक गया तेा भगवान ने पुन: अर्जुन को अपने कर्तव्‍य की ओर प्रेरित करने के लिए गीता का संदेश दिया था। केवल काम करने के लिए काम नहीं करना है। हर किए जा रहे काम के पीछे कर्तव्‍य, ईमानदारी और सत प्रतिशत परिणाम लेने की तीव्र इच्‍छा होना चाहिए।
         राजनीति में कोई किसी का दोस्‍त या दुश्‍मन नहीं होता, वह सिर्फ रिसासत पाने के लिए सियासत करता है। यह बात पूरी तरह से राम विलास पासवान पर सटीक बैठती है। फिलहाल देश की वर्तमान राजनीति तो इसी ओर इशारा कर रही है यह राजनीतिक घटनाक्रम बिहार से जुड़ा है जहां से राम विलास पासवान और बीजेपी के गठबंधन की खबर आ रही है, वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल के एक बड़ी टूट की खबर मिल रही है।

         जीवन का एक दूसरा साहित्‍य है गीता। गीता महाभारत का एक छोटा‍ सा‍ हिस्‍सा है

No comments:

Post a Comment

70 WPM

चेयरमेन साहब मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि हम लोग देख रहे है कि गरीबी सबके लिए नहीं है कुछ लोग तो देश में इस तरह से पनप रहे है‍ कि उनकी संपत...