कुल शब्द 480
समय 10 मिनिट 40 सेंकेंड
पार्ट – 90
भारत की मानुसी छिल्लर ने शनिवार को मिस वर्ल्ड, 2017 जीत लिया।
चीन मंे हुए काम्पटीश में मानसी 118 काटेस्टमेंट में से मिस वर्ल्ड चुनी गई।
हरियाणा में जन्मी बीस साल की मानुसी दिल्ली में रहती है वे सोनीपत के मेडिकल
कॉलेज में एमबीबीएस सेंकेंड ईयर की स्टूडेंट है। बता दे कि सत्रय साल बाद भारत के
पास मिस वल्र्ड का खिताब आया है मानुसी से पहले 2000 में प्रियका चोपड़ा ने यह
कान्टेस जीता था।
कौन है मानुसी?
मानुसी का जन्म
हरियाणा के छज्जर जिलें के एक गांव में हुआ। उनके पिता मित्रवासु और मां नीलम
छिल्लर दोनों डॉक्टर है। फिलहाल फैमिली दिल्ली में रहती है। उनकी शुरूआती पढ़ाई
दिल्ली के सेंट थामस स्कूल संे हुई। फिलहाल सोनीपत के डीपीएस मेडिकल कॉलेज में
एमबीबीएस सेंकेंड ईयर की स्टूडेंट है उन्हें फैशन, डांस, ग्लेमर में इन्टरेस्ट
है। मिस वर्ल्ड 2017 फमिना मिस इंडिया 2017 के अलावा मानुसी ने मिस फोटोजेनिक का
अवार्ड भी जीता है वे मिस हरियाणा भी रह चुकी है। भारत को ऐसा टाईटिल जीतने में
सत्तरह साल क्यो लगे?
कुछ अर्से पहले रही
मिस यूनिवर्स रही लारा दत्ता से सवाल पूछा गया था कि अब इंडिया वर्ल्ड ब्यूटी
काम्पटीशन क्यों नहीं जीत पा रहा है? इस पर लारा ने कहा था, ‘जब मैंने और प्रियंका
चौपड़ा ने खिताब जीते थे, तब से अब तक इस प्रतियोगिता का फार्मेट काफी बदल गया है ।
इंटरनेशनल लेबल पर भी रिक्वायरमेंट भी बदली है और हमें उस हिसाब से ढालने की
जरूरतर है जब हमने खिताब जीता था और अब जिस तरह से कान्टेस्ट हो रहा है चीजे
काफी बदल गई है’।
मानुसी ने कैसे जीता
मिस वर्ल्ड कान्टेस?
गैंड फिनायल के टॉप
फाइब कान्टेस्टमेंट में जगह बनाने के बाद मानुसी से सवाल पूछा गया कि आपको कौन
सा प्रौफेसन ऐसा लगता, जिसके लिए सबसे ज्यादा सैलरी दी जानी चाहिए और क्यो?
मानुसी ने जबाव दिया, ‘मुझे लगता है कि एक मां को सबसे ज्यादा सम्मान
दिया जाना चाहिए। मैं पैसे के बारे में नहीं सोचती। ऐसा इसलिए होना चाहिए, क्योंकि
मां किसी को प्यार और सम्मान देती है। मेरी मां मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी
प्रेरणा है। उनहे सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए’
इंटरव्यू के दौरान मानुसी से क्या कहा था?
कान्टेस्ट से पहले दिए गए इंटरव्यू में मानुसी ने कहा था मुझे यह
विश्वास है कि जिंदगी में अगर कुछ निश्चित है तो वो हे अनिश्चिता वही चीज इस कान्टेस्ट
को अमेजिंग बनाती है। मुझे पूरा भरोसा है किे मैा यह खिताब जीतूगी।
भारत ने छह बार जीता
मिस वर्ल्ड का खिताब सबसे पहले 1966 में रीता फारिया मिस वर्ल्ड बनी थी। इसके
बाद 1994 में एसवर्या राय 1997 में डायना हेडन, 1999 में युगिता मुखी और 2000 में
प्रियका चौपड़ा ने यह खिताब जीता था।
भारत के नाम दो मिस यूनिवर्स का खिताब भारत के
नाम पर दो मिस वर्ल्ड के खिताब है सबसे पहले 1994 में सुसमिता सेन और 200 में
No comments:
Post a Comment