Friday, 2 February 2018

Hindi dictation 40 Words Per minutes For Court & SSC Steno Typing Exam Post-265 Legal Matter

पार्ट 265
कुल शब्‍द 414
Hindi dictation 40 Words Per minutes For Court & SSC Steno Typing Exam Post-265 Legal Matter

दुर्घटना में आवेदक के दाहने पैर के घुटन की हड्डी व पंजे से उपर की हड्डी बुरी तरह से टूट गई और पैर में काफी गंभीर घाव हो गया। आवेदक का इलाज भोपाल में पालीवाल अस्‍पताल में भी हुआ। दुर्घटना के कारण आवेदक का पैर स्‍थाई रूप से खराब हो चुका है और वह चलने फिरने में लाचार व अस्‍मर्थ हो गया है। दुर्घटना के कारण आवेदक के इलाज पर काफी व्‍यय हुआ एवं आय की क्षति हुई।
         एक बहुत ही बुनियादी भ्रम है कि आनंद कहीं पहुंचने पर मिलेगा। आज की सारी शिक्षा इसी भ्रम को पैदा और मजबूत करती है। वह कहता है फलां मुकाम पर पहुंच जाओं तो आनंदित हो सकते है। वह पत्र मिल जाता है लेकिन आनंद नहीं मिलता। तब हाथ में पकड़े हुए कागज का बोझ घबराने वाला हो जाता है। लेकिन हम आदमी को फिर भी दौड़ाते रहते है। वह प्राईमरी में पड़ता है तो उससे कहते है कि हाई स्‍कूल में पहुंचों।
         आवेदन पत्र के समस्‍त तथ्‍यों को अस्‍वीकार करते हुए मुख्‍य रूप से यह अभि‍वचन किया है कि घटना के समय अनावेदक क्रमांक 1 के पास घटना दिनांक को जीप चलाने का बैध ड्राईविंग लायसेंस नहीं था। और वाहन का चालन बीमा शतो को उल्‍लंघन किए जाने से अनावेदक क्षतिपूर्ति हेतु उत्‍तरदायी नहीं है। घटना मोटर साईकिल एवं जीप चालक दोनों की योगदायी अपेक्षा से घटित होना बताते हुए अनावेदक क्रमांक 3 के विरूद्ध आवेदन पत्र निरस्‍त किए जाने की प्रार्थना की गई। पार्टी में बगावत के बीच लालू प्रसाद यादव जी ने अपने समर्थकों और विधायकों के साथ घटना की सड़को पर सख्‍ती प्रदर्शन किया। वाघी कहे जा रहे तेरह विधायकों में से नौ विधायकों के साथ लालू प्रसाद यादव जी राजभवन की तरफ पहुंचे। लालू प्रसाद जी ने बिहार के मुख्‍य मंत्री पर उनकी पार्टी मे फूट की साजिश रचने का आरोप लगाया। लालू जी ने विधान सभा के स्‍पीकर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍होंने सारी संविधानिक मर्यादाओं को तार तार कर दिया है।

         आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्‍वास ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के ईशारे  पर उत्‍त्‍र प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार यात्रा में रूकावटे पैदा कर रही है। विश्‍वास ने यहां कहा कि कांग्रेस के लोगों से पहले तो सपा के साथ मिलकर मुझे अंडे और डंडे दिखाए। लेकिन जब मैं अमेठी से नहीं भागा तो प्रदेश सरकार राहुल के ईशारे पर प्रशासन के जरिए मुझे अमेठी से भगाना चाहती है। बेईमान को भगाये बगैर मैं यहां से जाने वाला नहीं हूं।

No comments:

Post a Comment

70 WPM

चेयरमेन साहब मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि हम लोग देख रहे है कि गरीबी सबके लिए नहीं है कुछ लोग तो देश में इस तरह से पनप रहे है‍ कि उनकी संपत...