Monday, 5 February 2018

Post-286

Total 469

सागर पुलिस ने वाहन चैंकिग के दौरान सागर से राहतगढ की ओर जा रही जीप क्रमांक एमपी 2258 को रोककर उक्‍त वाहन की चैंकिग की गई। चैकिंग के दौरान उक्‍त जीप में अभियुक्‍त गोंविद सुदामा बैठे हुए थे। और अभियुक्‍त गोविंद के आधिपत्‍य में एक थैला में मृत हिरण का चमड़ा रखा था और उनके द्वारा अभियुक्‍त के अधिपत्‍य से जप्‍तीपत्र प्रदर्श पी1 के मुताबिक उक्‍त थैले को जब्‍त करने पंचनामा प्रदर्श पी-2 बनाया था।
         दिन में सात या सात से ज्‍यादा बार फल और सब्जियां खाना सेहत के लिए ज्‍यादा बेहतर है यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोध कर्ताओं ने 65 हजार लोगों पर अध्‍ययन के बाद यह बात की है। शोधकर्ताओं का मानना है कि ऐसा करने से मौत का खतरा 42 परसेंट कम हो जाता है। विश्‍व स्‍वास्‍थय संगठन अब तक दिन मे कई बार फल  और सब्‍जी खाने पर जोर देता रहा है दिन मे सात बार फल और सब्तियां खाने से कैंसर और ह्रदय रोग का खतरा कम हो जाता है।
         तुम संसार के सबसे धनबान व्‍यक्ति बनना चाहते है – सफलता ना मिली तो क्‍या होगा? सो भीतर ही तुम कांपने लगते हो। भय शुरू होजाता है तुम्‍हारी किसी स्त्रियी पर मालकियत है तुम भयभीत हो सकता है कल तुमहारा उस पर मालकियत ना रहे वह किसी और के पास चली जाये अगर वह जीवित है तो की जा सकती है। सिफ मुर्दा स्त्रिया कहीं नहीं जाती केवल एक लाश पर ही मालकियत की जा सकती है – उसके लिए कोई  भय नहीं है।

         माता पिता आज्ञाकारी बच्‍चे को प्रेम करते है। लेकिन याद रखों विद्रोही बच्‍चा प्रतिभावान है  बच्‍चें केा सम्‍मान या प्रेम नहीं मिलता शिक्षक उसे प्रेम नहीं करते समाज उन्‍हें सम्‍मान नहीं देता। उसे भय हो जाता है जीनियस बहुत ही कम होते है इसलिए नहीं कि जीनियस बहुत कम पैदा हाते है जीनियस बहुत होते है क्‍योंकि समाज के संस्‍कारों की प्रक्रिया से बच कर निकलना बहुत कठिन है सिर्फ कभी कभार ही कोई सिर्फ इस पकड़ से छू पाता है विद्यवान अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा अपीलाथीगण को एक वर्ष के सश्रम कारावास एवं 200 रूपए के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया है अपीलार्थी द्वारा वन्‍य प्राणियों के खाल के व्‍यवसाय में होने के अपराध को देखते हुए दिया गया दण्‍डादेश भी अत्‍याधिक नहीं कहा जा सकता अत: विद्यवान अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा दिया गया दण्‍डादेश भी उचित पाया जाता है। फलत: अपीलार्थीगण की ओर से प्रस्‍तुत दाण्डिक अपील सारहीन होने से निरस्‍त की जाती है। दिन में सात या सात से ज्‍यादाबार फल और सब्जियां खाना सेहत के लिए ज्‍यादा बेहतर है यूनिवर्सिटी कॉलेज के शोधकर्ताओं ने 65 हजार लोगों पर अध्‍ययन के बाद यह बात कही है। शोधकर्ताओं का मानना है कि ऐसा करने से मौत का खतरा 42 प्रतिशत कम हो जाता है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन अब तक दिन में पांच बार फल और सब्‍जी 

No comments:

Post a Comment

70 WPM

चेयरमेन साहब मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि हम लोग देख रहे है कि गरीबी सबके लिए नहीं है कुछ लोग तो देश में इस तरह से पनप रहे है‍ कि उनकी संपत...